What is share market ? ( शेयर मार्केट क्या है ? )

What is share/Stock market ? ( शेयर मार्केट क्या है ? ) शेयर मार्केट में कंपनी के शेयर या स्टॉक को खरीदा (Buy) या बेचा (Sell) किया जाता है जो कंपनी का न्यूनतम ( Minimum )हिस्सा होता है जिसका का भाव मार्केट के अनुरप होता है. जिस प्रकार सामन्य बाजार काम करता है उसी प्रकार शेयर बाजार काम करता है. Ex. जिस प्रकार सामन्य बाजार सामान खरीदें और बेचें जाते है उसी पारकर शेयर बाजार में शेयर को खरीदें और बेचें जाते है | शेयर बाज़ार एक ऐसा बाज़ार है जहाँ कंपनियों के शेयर खरीदे-बेचे जा सकते हैं। किसी भी दूसरे बाज़ार की तरह शेयर बाज़ार में भी खरीदने और बेचने वाले एक-दूसरे से मिलते थे और मोल-भाव करके सौदे पक्के किया करते थे।